SHIVPURI NEWS- अज्ञात बाहन ने बाईक सबार को रौंदा: मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के एनवारा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की रात 9 बजे के लगभग एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने बाइक सवार को सड़क पर डला देखा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची बदरवास थाना पुलिस ने शव कस्बे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालाक की मौत हुई है। अज्ञात वाहन चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आज शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। शव की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
Advertisement