पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे:लोगों ने बस ड्रायवर को बेहरमी में पुलिस के सामने ही पीटा,बस में भी तोडफोड-VIDEO

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां सिकंदरा बेरियल पर हमेशा पुलिस पर बाहर की गाडियों से बसूली करने के आरोप दिनारा थाना पुलिस पर लगते रहे है। परंतु आज एक वीडियों सामने आया जिसमें पुलिसकर्मीयों के सामने ही कुछ लोग एक ड्रायवर के साथ जमकर मारपीट कर रहे है। इस मामले की शिकायत ड्रायवर ने पुलिस थाना दिनारा में की। परंतु इन आरोपीयो में एक युवक दिनारा थाने में पदस्थ होमगार्ड के सैनिक का बेटा होने के चलते पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है।
बताया गया है कि बस की चपेट में एक दिव्यांग की ट्राई साइकिल आ गई थी। लेकिन बस ड्राइवर मौके से बस को भगा लाया। बताया गया है कि बस क्रमांक MP 33 P 0975 चंदेरी से झांसी जा रही थी। बस में कोई सवारी नहीं थी। इसी दौरान बस दवरा गांव के होकर गुजर रही थी। इसी दौरान एक दिव्यांग बद्री प्रसाद यादव ट्राइसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। तभी दिव्यांग की ट्राइ साइकिल बस की चपेट में आ गई थी।
जिससे दिव्यांग बद्री प्रसाद यादव गिरकर घायल हो गया। आरोप है कि बस ड्राइवर ने दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बस को मौके से भगा ले गया। इसके बाद कुछ युवकों ने बाइक से बस का पीछा किया और बस को दिनारा आरटीओ बेरियर पर रोक लिया। इसके बाद बस ड्राइवर की पुलिस की मौजूदगी में जमकर मारपीट कर दी।
इधर झांसी के रहने बाले बस संचालक अमित शिवहरे ने बताया कि बस चंदेरी से झांसी चुनावी ड्यूटी में जा रही थी। दवरा गांव के पास बस के सामने एक सवारियों से भरी ऑटो सामने आ गई थी। जिसे बचाने के फेर में बस ड्राइवर सुशांत कुमार निवासी महुरानीपुर यूपी ने बस को सड़क के नीचे उतार दिया था।
इसी दौरान दिव्यांग का नियंत्रण ट्राई साइकिल से हट गया था। इसके बाद दिव्यांग की ट्राई साइकिल खड़ी बाइक से टकरा गई थी। जिससे दिव्यांग घायल हो गया था। बस ड्राइवर सुशांत ने बस रोक ली थी। कुछ लोगों ने बस में पत्थर मार दिए थे।
बस का फ्रंट का शीशा भी फूट गया था। इसके चलते ड्राइवर को बस सहित मौके से भागना पड़ा। इसके बाद कुछ बाइक सवारों ने पीछा कर दिनारा बेरियर के पास रुकी बस से ड्राइवर को उतार कर मारपीट कर दी। इस दौरान बस ड्राइवर से 15 हजार रूपये भी छीन लिए गए।
इसकी लिखित शिकायत दिनारा थाने में कर दी है। इस मामले में दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव का कहना है कि सूचना मिलते ही बस को जब्त कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बताया गया कि वायरल वीडियों जो युवक मारपीट करते दिखाई दे रहे है उसमें दिनारा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक सुरेन्द्र यादव का बेटा अजय यादव, छोटू यादव,राजेश यादव,मिथुन यादव पुत्र मलखान यादव और राजेश पुत्र पूरन यादव शामिल है। जो पुलिस के सामने ही ड्रायवर को बेहरमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे है।
वीडियों यहां देखें