swatantra shivpuri 39

नशे में धुत्त भोला ने तोड दी भैरव बाबा की मूर्तियां,बच्चों ने देख किया, अब जेल में

swatantra shivpuri 39
swatantra shivpuri 39

शिवपुरी। खबर जिले के आकाझिरी गढी से आ रही है। जहां एक शराबी युवक ने दो मूर्तियों को खंडित कर दिया। इस मामले की सूचना तत्काल रन्नौद थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार अकाझिरी गांव में ऐतिहासिक गढ़ी हैं। जिसके मुख्य दरवाजे पर 500 साल पुरानी भगवान श्री गणेश की मूर्ति लगी हुई हैं। जहां गांव का रहने वाला भोला लोधी उम्र 26 साल पहुंचा और गणेश प्रतिमा को खंडित कर दिया। भोला इतने पर ही नहीं रुका उसने गढ़ी के अंदर भैरव बाबा के चबूतरे पर पहुंचकर बाबा की मूर्ति को भी खंडित कर दिया।

बच्चों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर मंदिर के पुजारी रामलखन शर्मा की शिकायत पर आरोपी भोला लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी भोला ने शराब के नशे में मूर्तियों को खंडित कर दिया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *