SHIVPURI NEWS- घर से बाजार में शॉपिंग करने निकले युवक की कुएं में मिली लाश

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम रजौआ में एक युवक का शव कुएं में मिला है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकलवाया। युवक की शिनाक्त कल्याण आदिवासी के रूप में हुई जो घर से बाजार में सामान खरीदने निकला था। परंतु बापस घर नहीं लौटा। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पीएम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार रजौआ गांव का रहने बाला कल्याण आदिवासी बुधवार की सुबह गांव से बैराड़ के बाजार से सामान खरीदने की कहकर निकला था। लेकिन वह रात में घर वापस नहीं लौटा था। जिसकी लाश आज सुबह 11 बजे कुएं में देखी गई। बताया गया है कि कल्याण आदिवासी शराब का शौकीन था। सम्भवतः बैराड़ जाने से पहले या फिर लौटते वक्त वह गांव के कुएं शराब के नशे में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बैराड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।