swatantra shivpuri 16

SHIVPURI NEWS- अचानक शराब की दुकान में भडकने लगी आग,लाखों की शराब की पे​टीयां जली

swatantra shivpuri 16

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास कस्बे से आ रही है। जहां आज सुबह बदरवास में स्थिति शराब की दुकान में आग लग गई। इस मामले की सूचना पर नप की फायर बिग्रेड और नपा ने पानी के टैंकर पहुंचवाकर आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाते तब तक लाखों रूपए के शराब की पेटियां जल गई। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार जिले के बदरवास में सोम डिस्लेरी कंपनी की बदरवास कस्बे के बायपास पर शराब की दुकान का संचालन करती है। इस दुकान से आज सुबह पांच बजे धुंआ उठता देखा गया था। बताया गया है कि दुकान को संचालित करने बाला स्टाफ पड़ोस में ही रहता था। जिससे जल्द ही सूचना दुकान के स्टाफ तक पहुंचा दी गई। दुकान की शटर को खोल कर देखा गया। जहां दुकान के भीतर गोदाम में रखे शराब के स्टॉक में आग भड़की हुई थी।

सूचना मिलते ही नगर पालिका बदरवास की फायर बिग्रेड और पानी के टेंकर से आग पर क़ाबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया था। वहीं आग पर काबू पाने के लिए कोलारस नगर परिषद की फायरबिग्रेड को मौके पर बुलाया गया था।

बता दें कि करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। शराब की दुकान से जुड़े स्टाफ की माने तो आगजनी की घटना का बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से घटित हुई है। आगजनी से हुए नुकसान को लाखों में माना जा सकता है। बदरवास थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *