swatantra shivpuri 15

बच्चों को पढाने किराए का कमरा लेकर शिवपुरी में पत्नि को रखा, पत्नि बच्चों सहित गायब, पति ने 15 हजार का नगद इनाम देने की घोषणा

swatantra shivpuri 15

शिवपुरी। खबर शहर के फतेहपुर क्षेत्र से लापता हुई महिला और उसके दो बच्चों की गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद कई दिन गुजर जाने के बाद जब कोतवाली पुलिस महिला की तलाश नहीं कर सकी। इसके चलते अबपति ने अपनी पत्नी पर 15 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। पति ने बाकायदा पत्नी और दो बच्चों के फोटों पेम्पलेट में लगाते हुए लिखा है। जो भी उसकी पत्नी और बच्चों का सुराग देगा। उसे 15 हजार रुपए नगद के साथ उसका सम्मान भी किया जाएगा।

दरअसल, तेंदुआ थाना क्षेत्र के बलेरा गांव के रहने बाले नरेश शिवहरे ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र में किराए पर कमरा लिया था। यहां नरेश की पत्नी 26 वर्षीय कीर्ति शिवहरे अपने दो बच्चों कार्तिक उम्र 7 साल और परी उम्र 4 के रहने लगी थी। वहीं नरेश गांव से आता-जाता रहता था। लेकिन 26 अप्रैल को कीर्ति अपने दो बच्चों के साथ अचानक से लापता हो गई थी। नरेश ने उसकी पत्नी कीर्ति और दोनों बच्चों की गुमसुदगी कोतवाली में दर्ज करा दी थी।

जब कई दिन गुजर जाने के बाद कीर्ति शिवहरे और उसके दोनों बच्चे कार्तिक और परी का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस भी महिला और उसके दोनों बच्चों को ढूंढने में नाकामयाब रही। इसके चलते अब नरेश ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को ढूंढ निकालने के लिए लोगों से आस लगाईं है। इसके साथ ही नरेश ने पत्नी और दोनों बच्चों का पता बताने वाले को 15 हजार का इनाम देने की बात जारी किए पेम्पलेट में लिखी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *