SHIVPURI NEWS – दो बाईकों की भिडंत: राजस्थान के युवक की मौत, दो की हालात नाजुक

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भडौंता रोड से आ रही है। जहां दो बाईकों में आमने सामने से हुई भिडंत में राजस्थान के एक कंबल बेचने बाले युवक की मौत हो गई। इस हादसे में दूसरी बाईक पर सबार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह भड़ौता रोड़ पर पुलिया के पास दो भाइकों की भीषण भिड़ंत हो गई थी। इस घटना में राजस्थान के जयपुर जिले के सिरसिया के रहने वाले 24 वर्षीय अनवर पुत्र गुलाब खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि अनवर कंबल बेचने का काम करता है। जो गांव की दुकानों से भुगतान लेकर वापस लौट रहा था।
वहीं इस घटना में दूसरी बाइक पर सवार राजस्थान के कस्बाथाना के रहने वाले रवि पुत्र रामदयाल जाटव उम्र 34 साल और रामदयाल पुत्र डब्लू जाटव 72 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि पिता-पुत्र कोलारस तहसील काजीखेड़ी गांव गमी में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।