युवती के साथ GANG- RAPE का VIDEO बनाकर ब्लैकमेल करने बाला आरोपी दो साल से गोवा में रह रहा था,पुलिस ने दबौच लिया

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते 4 साल पहले एक युवती के साथ गैंगरेप का आरोपी पुलिस को बीते 4 साल से चकमा दे रहा था। इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी ​पुलिस को चकमा देकर गोवा में रहकर काम कर रहा था।

जानकारी के अनुसार बीते 5 अगस्त 2022 को एक युवती ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके साथ आरोपी रामवरण गुर्जर,पंकज रजक,और बीरा उर्फ वीर सिंह गुर्जर द्धारा गैंग रेप किया साथ ही इस गैंगरेप का वीडियों बनाकर तीनों आरोपी युवती को ब्लैकमेल कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपीयो के खिलाफ 376 डी,366 506 भादवि 66 ई और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी रामवरण गुर्जर,पंकज रजक को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में आरोपी वीरा उर्फ वीर सिंह गुर्जर पुलिस को चकमा देकर गोवा में छिपकर जा बैठा था। इस मामले में पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। आज पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *