परशुराम जयंती: बडे हनुमानजी मंदिर पर महाआरती और पूजन होगा,भृगु भवन पर भी धूमधाम से मनेगा भगवान परशुराम का प्राकट्य दिवस

शिवपुरी। भगवान विष्णु के छठे अवतार, शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता भगवान श्री परशुराम जी का प्राकट्योत्सव 10 मई को सभी धर्म प्रेमियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाना है जिसके क्रम में ब्राह्मण समाज विप्र बंधुओ से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में जूटा हुआ है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं महासचिव राजकुमार सडैया ने संयुक्त रूप से बताया कि 10 मई को भगवान परशुराम जी का प्राकट्योत्सव तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर कत्था मिल पर महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज के सानिध्य में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा।

यह भव्य आयोजन प्राप्त 8:00 बजे से प्रारंभ होगा जहां आयोजन के दौरान भगवान श्री परशुराम जी का जन्म उत्सव विधि विधान से पूजा अर्चना कर महा आरती के साथ संपन्न होगा महा आरती के बाद बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का एवं 1जनवरी 24 से 30अप्रैल 24 की अवधि में शासकीय सेवा सेसेवानिवृत हुए विप्रो का सम्मान किया जायेगा एवं वरिष्ठ विप्र बन्धुओं का आशीर्वाद उद्बोधन भी होगा,अन्त में प्रसादी भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने सभी विप्र बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है अपील करने वालों में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि पाराशर कैलाश दुबे कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा शहर अध्यक्ष डॉ बी के शर्मा संतोष शर्मा जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद शर्मा सचिव महेंद्र शर्मा अरविंद सडैया पवन अवस्थी विपिन पचौरी महावीर मुद्गल सुरेंद्र पाठक सतीष सुडैया कैलाश नारायण भार्गव कैलाश नारायण मुद्गल हरिवंश त्रिवेदी राजू शर्मा सुरेश भार्गव सुरेश शर्मा यशवंत भार्गव विजय राजन शर्मा राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी डॉक्टर सी पी उपाध्याय निलिन अवस्थी डॉ जीपी बिरथरे ओमप्रकाश समाधिया गजानंद शर्मा चंदू दांतरे आदि शामिल है।

भृगु भवन पर धूमधाम से मनेगा भगवान का प्राकट्योत्सव
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भृगु भवन फिजिकल रोड पर भगवान परशुराम मंदिर पर जन्मोत्सव अक्षय तृतीया १०मई२०२४ को धूमधाम से मनाई जावेगी जिसमें प्रातः 8:30 बजे भगवान का पूजन अभिषेक गणेश पंडित जी द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। इसके बाद शिवपुरी जिले के समाज बंधु जिन्होंने सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाढ़-चलकर भूमिका का निर्वाह किया है ऐसे सम्माननीय महिला एवं पुरुष जो सदा समाज के लिए समर्पित रहते हैं उनका भी सम्मान किया जाएगा।

भार्गव ब्राह्मण समाज के सभी बंधुओ से आग्रह है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक सपरिवार पधार कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें। भगवान परशुराम की महा आरती में शंख ,झालर सह दीप आरती का सौभाग्य प्राप्त करें। कार्यक्रम की अपील करता क्रमशःश्री राम जी व्यास, डॉ बी के शर्मा, महेश शर्मा फॉरेस्ट ऑफीसर, सी.बी.पांडेय, महेश भार्गव छर्च जय महाकाल, जयप्रकाश भार्गव, आदर्श भार्गव, हरिशंकर शर्मा, कैलाश भार्गव, अरुण भार्गव, पवन शर्मा, डॉक्टर महेंद्र कोठारी, अनिल दुबे, राजेश मिश्रा, महेश चतुर्वेदी, रामनिवास शर्मा, प्रमोद भार्गव , राहुल राम जी व्यास आदि ने भार्गव बंधु सपरिवार उपस्थित होने का आग्रह किया

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *