चुनावी सामाग्री बितरण के चलते आज शहर में यह एरिया रहेगा नो व्हीकल जोन,देखे क्या है आज की ट्रैफिक व्यवस्था

शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा चुनाव के क्रम में सोमवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। वहीं मंगलवार को मतदान के उपरांत मतदान दलों द्वारा यहीं पर मतदान सामग्री जमा की जाएगी। इसी के चलते सोमवार और मंगलवार को मतदान दलों के वाहनों की पार्किंग में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आमजन को भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसी के चलते यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा ने एक रूट चार्ट तैयार किया है। रूट चार्ट के मुताविक सोमवार को परशुराम चौराहा से लेकर दो बत्ती चौराहा तक आमजन के वाहनों के लिए यह मार्ग नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। ऐसे में जो लोग यहां से होकर गुजरते हैं उन्हें सोमवार को अपना रास्ता बदलना पड़ेगा।
इसी प्रकार शिवमंदिर से लेकर टीवी टावर तक पीजी कालेज के सामने वाला रास्ता सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा जिले भर से आने वाले मतदानकमिंगों के वाहनों के लिए तीन पार्किंग बनाई गई हैं, जहां मतदानकर्मियों के वाहनों की पार्किंग की जाएगी। यह व्यवस्था सोमवार को सुबह छह बजे से लागू की जाएगी। वाहन करौंदी सम्पवेल से फिजिकल तरफ नहीं आ सकेंगे।
7 मई को यातायात की सुगम बनाने के लिए शाम चार बजे के बाद करौंदी सम्पवेल से फिजिकल चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त मार्ग का प्रयोग केवल फिजिकल चौराहा से करौंदी सम्पवेल की तरफ जाने वाले वाहनों द्वारा ही किया जा सकेगा। इसके अलावा इसी दौरान लेकर टीवी टावर तक पीजी कालेज के परशुराम चौराहा से लेकर दो बत्ती सामने वाला रास्ता नो व्हीकल जोन चौराहा तक एवं शिवमंदिर टाकीज से रहेगा।
कौन कहां कर सकेगा वाहन पार्किंग मतदान में लगे सभी प्रकार के अधिकारी, कर्मचारियों के वाहन जो शहर की तरफ से अथवा करौदी सम्पवेल से फिजिकल कालेज की तरफ आएंगे, वे वाहन परशुराम चौराहा के पास फिजिकल कालेज गेट क्रमांक- 1 के पास वास्केट वाल ग्राउंड के सामने स्थित स्थान पर पार्क किए जाएंगे।
2 करैरा-पिठोर तरफ से मतदान में लगे अधिकारी, कर्मचारियों जो वाहन दो वत्ती से करौंदी सम्पवेल होकर ड्यूटी के लिए आएंगे, वे अपने वाहन पीजी कालेज के पास में स्थित छात्रावास पार्किंग में पार्क करेंगे।
3 करैरा-पिछोर तरफ से मतदान में लगे अधिकारी, कर्मचारियों के जो वाहन दो वत्ती से करौंदी सम्मेल होकर ड्यूटी के लिए आएंगे। वे अपने वाहन मोहनी सागर के आवसीय परिसर में पार्क कर सकेंगे।
मतदान समग्री जमा करने ऐसे आएंगे कर्मचारी
करैरा तरफ से आने वाली वसे सुरवाया फोरलेन से वांकडे मंदिर, करवला से होकर दो वत्ती चौराहा से फिजिकल कालेज आ सकेंगे एवं मतदान दलों को छोड़ने के पश्चात परशुराम चौराहा होते हुए करौंदी सम्पवेल से वापस जा सकेंगे।
कोलारस तरफ से आने वाली वसें गुना नाका से आइटीआई, स्टेडियम होते हुए दो क्ती चौराहा से फिजिकल कालेज आ सकेंगे एवं मतदान दलों को छोड़ने के पश्चात परशुराम चौराहा होते हुए करौंदी सम्मेल से वापस जा सकेंगे
पोहरी तरफ से आने वाली वसे पोहरी चौराहा से ग्वालियर नाका, भूत पुलिया से दो वती चौराहा होकर फिजिकल कालेज आ सकेंगे एवं मतदान दलों को छोड़ने के पश्चात परशुराम चौराहा होते हुए करौदी सम्पवेल से वापस जा सकेंगे।
सतनवाड़ा तरफ से आने वाली वसे कठमई तिराहा होकर ग्वालियर नाका से भूत पुलिया होते हुए दो वत्ती चौराहा से फिजिकल कालेज आ सकेंगे एवं मतदान दलों को छोड़ने के पश्चात परशुराम चौराहा होते हुए करौंदी सम्पवेल से वापस जा सकेंगे।
