महाराज के राजकुमार बने हलवाई: खाना बनाया, खाया और गीत भी गाया, पिता से VIDEO CALL कर कराई ग्रामीणों की बात

शिवपुरी। खबर गुना शिवपुरी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने शनिवार रात बमोरी विधानसभा के शेखपुर गांव की आदिवासी बस्ती में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान वे अन्य ग्रामीणों के साथ गांव की ममता आदिवासी के घर पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओं के साथ खाना बनाया फिर ग्रामीणों के साथ बैठकर खाना खाया।
बता दें कि महाआर्यमन सिंधिया के इस अंदाज को देख ग्रामीण भी चकित रह गए। इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं से साथ पालक सहित दाल बनाने की विधि बताते हुए सब्जी बनाई। महाआर्यमन सिंधिया को सब्जी बनाना आती है इस बात से महिलाएं भी हैरान हो गईं। इसके बाद महाआर्यमन सिंधिया आदिवासी परिवारों के साथ बैठे जहां महिलाओं ने ढोलक बजाकर गीत गाया, जहां महाआर्यमान ने भी महिलाओं के साथ ताली बजाकर उनका साथ दिया।
इस दौरान महाआर्यमन जब ग्रामीणों के बीच बैठकर खाना खा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया से वीडियो कॉल पर पहले खुद बात की, इसके साथ ही पास बैठकर खाना खा रहे एक ग्रामीण से वीडियो कॉल पर बात कराई। तब ग्रामीणों ने उनसे महाआर्यमन के बनाए खाने की तारीफ भी की। ग्रामीणों ने कहा की युवराज ने बहुत ही अच्छा खाना बनाया है। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हंसते हुए कहा कि कभी मुझे भी खिला देतें। इसके बाद ग्रामीण ने उन्हें को गांव आकर खाना खाने को आमंत्रित किया। वहीं सिंधिया ने भी ग्रामीण का आमंत्रण स्वीकार किया।