रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार ERTIGA कार ने पहले बाईक सबार को उडाया,फिर दुकान में घुसी और फिर एक ट्रक के ड्रायवर को कुचला,मौत

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के भैया होटल के पास से आ रही है। जहां रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने कहर बरफाते हुए पहले एक बाईक सबार को रौंदा,उसके बाद एक दुकान को उडाया और फिर एक खडे ट्रक में जा घुसी। जिससे ट्रक में यूरिया डाल रहा ड्रायवर कार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद पब्लिक ने कार के ड्रायवर की जमकर खेर खबर ली। इस मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यूपी के बरेली जिला के रहने बाले चार-पांच लोग अर्टिका कार क्रमांक UP25DR2480 में सवार होकर उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार भैया होटल के पास से गुजर रही थी। तभी कार के ड्राइवर से कार असंतुलित हो गई। इसके बाद कार ने सड़क से उतर कर एक ट्रक में यूरिया भर रहे ट्रक ड्राइवर को रौंद दिया। इसके बाद कार एक बाइक में टक्कर मारती हुई मेकेनिक की दुकान से टकराने के बाद थम गई।
बताया गया है कि दुकान में एलपीजी गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था। जिसमे से दुर्घटना के बाद खामी आने के चलते रिसाब भी हुआ था। गनीमत रही एलपीजी गैस सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच कर दी। इस घटना में मरने बाले ड्राइवर का नाम प्रमेन्द्र पाल पुत्र जसरथ पाल उम्र 26 साल बताया गया है। जो खनियाधाना क्षेत्र के मेहरोली का रहने बाला है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।