यादवेन्द्र यादव के सारथी बने वीरेन्द्र रघुवंशी: यादव बोले सिंधिया कभी स्टार प्रचारक थे,अब उन्हें खुद स्टार प्रचारकों की जरूरत पड रही है

शिवपुरी। गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी में रोड शों में शामिल हुए कांग्रेस के प्रत्याशी राव यादवेन्द्र यादव के रोड शो की कमान शिवपुरी में वीरेन्द्र रघुवंशी ने संभाल ली है। वीरेन्द्र रघुवंशी ने पिछले चुनाव में केपी यादव का खुला समर्थन किया था। उसके बाद सिंधिया को हार का सामना करना पडा था। परंतु उस समय सिंधिया कांग्रेस के प्रत्याशी थे और अब भाजपा के।

इसी बीच शिवपुरी में कांग्रेस के प्रत्याशी राव यादवेन्द्र यादव ने कहा कि एक जमाना हुआ करता था, जब सिंधिया चुनाव में बड़े स्टार प्रचारक हुआ करते थे। प्रदेशों के प्रभारी हुआ करते थे, लेकिन अब वह समय बीत गया, आज सिंधिया जी की जमीन खिसकी हुई है। उन्हें बड़े-बड़े स्टार प्रचारकों की जरूरत पढ़ रही है। आज उनके लिए अमित शाह से लेकर 6 बार सीएम सभा कर चुके हैं। इसके बावजूद अब उन्हें यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ की आवश्यकता पड़ी है। उन्हें और भी स्टार प्रचारकों की जरूरत पड़ेगी।

यह बात गुना-शिवपुरी सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने भाजपा के स्टार प्रचारकों की फौज के लगातार यहां आने पर कही। पैदल जनसंपर्क में जुटे राव यादवेंद्र सिंह का कहना है कि वह शहर के लोगों से मिले, उन्हें लोग उत्साहित दिखे। लोग अपने घरों से निकलकर मिलने आए, इससे उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता कांग्रेस को वोट दे रही है।

प्रत्याशी घोषित होने के बाद से यादव के निशाने पर भाजपा प्रत्याशी हैं, हर सभा में वे कहीं ना कहीं सिंधिया का जिक्र कर देते हैं। दूसरी ओर सिंधिया ने अब तक प्रचार के दौरान एक भी बार कांग्रेस प्रत्याशी का नाम नहीं लिया। सिंधिया के टारगेट पर कांग्रेस और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व है। इस सवाल पर राव यादवेंद्र सिंह कहते हैं- सिंधिया जी इस क्षेत्र से लंबे समय तक सांसद रहे, इसके बावजूद क्षेत्र में विकास नहीं हुआ और जब विकास की बात आती है तो सिंधिया जी का नाम स्वतः ही आ जाता है। क्षेत्र के विकास की मानसिकता होनी चाहिए, जो उनकी नहीं थी। यादव ने कहा- विपक्षी नेता उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन पर भू-माफिया, चोरी और डकैती के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसा आगे हुआ तो वह पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *