घर बालों ने मेला देखने नहीं जाने दिया तो घर से बिना बताए भाग गई 16 साल की किशोरी,मोहना से दस्तयाब

शिवपुरी। आज शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के आपरेशन मुस्कान के तहत एक 16 साल की किशोरी को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। उक्त किशोरी अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। इस मामले में पुलिस ने किशोरी को दस्याब करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एक परिवार ने पुलिस थाना सुभाषपुरा में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 16 साल की किशोरी अचानक घर से गायब हो गई है। इस शिकायत पर पुलिस ने किशोरी को खोजना शुरू किया। जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त किशोरी अपने मामा के घर के पास मोहना में है। जिसपर पुलिस पहुंची और किशोरी को दस्त्याब कर लिया।
पुलिस को किशोरी ने बताया है कि वह टीकलां गांव में आयोजित मेले में जाना चाहती थी। परंतु उसके घर बालों ने उसे जाने नहीं दिया। जिसके चलते वह घर बालों को बिना बताए घर से चली आई थी। इस मामले में किशोरी को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी कुसुम गोयल, अभय सिंह, प्रशांत गुर्जर, धर्मेन्द्र शर्मा,दामोदर भार्गव, पवन कुमार, ज्योति बरैठिया, प्रीति राठौर की अहम भूमिका रही।
