पति की भैंस खो गई, खोजकर लौटा तो पत्नि खो गई: प्रेमी शेरसिंह के साथ फुरर्र हो गई 2 बच्चों की मां

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक विवाहिता अपने 2 बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। इस मामले में महिला के पति ने अपनी पत्नि को बच्चों के साथ लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद महिला के पति ने अपनी पत्नि को उसके प्रेमी द्धारा भगाकर ले जाने का संदेह जताया है। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम चमरौआ की रहने वाली 27 वर्षीय महिला का गांव के ही रहने वाले कथित तौर पर अपने प्रेमी शेरसिंह लोधी 28 वर्षीय के साथ फरार हो गई। फरार महिला के पति देवेंद्र केवट ने बताया कि 21 अप्रैल को सुबह 5 बजे मेरी भैंस खो गई थी। जिसे मैं ढूढ़ने गया था। जब मैं घर वापस आया तो मेरी पत्नि और बच्चे नही मिले जिनको मैंने गांव में सभी जगह पता किया पर नही मिली। फिर मैंने खनियाधाना थाने जाकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।
उसके पास सोमवार की रात साली का फोन आया था। उसने मुझे बताया कि दीदी दोनों बच्चों को लेकर गांव के ही शेर सिंह लोधी के साथ भाग गई है जब मैंने गांव में जाकर शेर सिंह लोधी का पता लगाया तो पता चला कि उसी दिन से शेर सिंह भी गांव से फरार है और उसका फोन भी बंद आ रहा है।
जब उसने शेर सिंह के परिजनों से बात की तो उन्होंने पता न होना बताया इससे मुझे शक है कि मेरी पत्नी को गांव का ही रहने वाले शेर सिंह लोधी प्रेमप्रसंग के चलते दोनों बच्चों को व मेरी पत्नी को अपने साथ भगा कर ले गया है। वही पति का कहना है की पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है जब मैं पुणे में काम करता था तब भी शेर सिंह ने मेरी ससुराल में पत्नी के पास आता-जाता रहता था।