अज्ञात वाहन ने BIKE में मारी जोरदार टक्कर: लालू की मौत, दीपक ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। खबर जिले के लुकवासा के पास से आ रही है। जहां गुना फोरलेन हाईवे पर बीते रोज एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 15 वर्षीय किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में इलाज के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। लुकवासा चौकी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम लिलवारा निवासी लालू पुत्र बिंद्रावन आदिवासी अपने मौसेरे भाई दीपक पुत्र मुकेश आदिवासी निवासी कनावदा के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान कृषि उपज मंडी लुकवासा के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे लालू आदिवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दीपक आदिवासी को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *