बेटा अपनी GF को घरबाली बनाकर घर ले आया,परिवार ने स्वीकार नहीं किया तो बापस भेज दिया,अब बेटे ने जहर खाकर सुसाईड कर लिया

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के रामपुरी गांव से आ रही है। जहां एक 17 साल के युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक को परिजन तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। परंतु तब तक देर हो गई और युवक ने दम तोड दिया। इस मामले मेें पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जिला चिकित्सालय में रामपुरी गांव के रहने वाले चंपालाल भील ने बताया कि उसका बेटा संतोष भील रात में खेत पर मूंग की फसल की रखवाली के लिए गया था। जहां रात में उसने जहरीली दवा पी ली थी। तबीयत बिगड़ने के बाद बेटे ने जहर पीने की बात बताई थी। रात तीन बजे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बेटे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
चंपा लाल ने बताया है कि उसका बेटा गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी का काम करता था। एक साल पहले वह किसी लड़की को अहमदाबाद से घर ले आया था। वह उसे अपने साथ पत्नि के रूप में रखना चाहता था। परंतु बेटा नाबालिग होने के चलते उस वक्त बेटे को समझाइश के बाद मामला सुलटवाते हुए लड़की को वापस भेज दिया था। इसके बाद बेटा फिर अहमदाबाद चला गया था। तीन माह पहले बेटा फिर अहमदाबाद से अपने गांव आकर रहने लगा था। लेकिन अब उसने जहर खाकर सुसाइड क्यों किया इस बात का पता फिलहाल उन्हें नहीं है। पुलिस युवक के मोबाईल की डिटेल्स खंगाल रही है।