शादी में शामिल होकर लौट रहे व्यापारी की सडक हादसे में मौत ,गुना से लौटते समय पलट गई थी TRAVELLER

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास कस्बे से आ रही है। जहां बदरवास कस्बे के एक व्यापारी की सडक हादसे में पाटई के पास मौत हो गई। उक्त व्यापारी अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने गुना गए हुए थे। जहां शादी में शामिल होकर लौटते समय उनके साथ यह हादसा हो गया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। व्यापारी के शव को पीएम के बाद बदरवास लाया गया है। जहां कस्बे में शौक की लहर दौड गई।
जानकारी के अनुसार बदरवास कस्बे के रहने वाले व्यवसाई दिनेश मित्तल उम्र 50 साल अपने मौसी के परिवार की शादी में शामिल होने गुना अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर गए हुए थे। जहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद बदरवास लौटते वक्त उनकी कार में अन्य महिला रिश्तेदारों की संख्या बढ़ने के चलते उन्होंने सभी लोगों अपनी कार ने बैठा कर बदरवास के लिए रवाना कर दिया और खुद व उनका बेटा शिवम और भांजा सक्षम किराया देकर एमआरवी की ट्रेबलर में सवार होकर बदरवास की ओर रवाना हुए।
बताया गया है कि रात करीब 11 बजे गुना जिले के पाटई गांव के पास ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे जाकर पलट गया। इस घटना में सर में चोट आने से व्यवसायी दिनेश मित्तल की मौके पर ही मौत हो गई थी।