शराब के नशे में मां से किया झगडा:मां ने थाने में शिकायत की, फांसी पर झूल गया बेटा

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के नीलगर चौराहा स्थिति ढीमर मोहल्ले से आ रही है। जहां एक 21 साल का युवक अपने ही घर पर फांसी के फंदे पर झूल गया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के ढीमर मोहल्ले के रहने वाले 21 साल के आशू बाथम के पिता गोविंद वाथम की मौत कई साल पहले हो चुकी है। आशू पानी के केम्पर की गाड़ी का ड्राइवर का काम करता था। आशू शराब का भी शौकीन था। रविवार रात आशू ने शराब के नशे में अपनी मां से झगड़ा किया था। इसकी शिकायत आशू की मां ने रात में थाने में पहुंचकर दर्ज कराई थी। इसी दौरान आशू भी घर से निकल गया था। जिसका शव आज सुबह घर के पास एक बाड़े के टीन शेड के एंगल पर लटका हुआ मिला था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।