गेंहू काटने गई महिला की उंगली कट गई: मेडीकल कॉलेज में इलाज के दौरान जिंदगी की बत्ती भी कट गई

शिवपुरी। खबर शहर के मेडीकल कॉलेज से आ रही हैै। जहां डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक महिला की जान चली गई। महिला की उंगली कटने की बजह से उसे उचपार के लिए भर्ती कराया था। लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही ने महिला की जान ले ली।

जानकारी के अनुसार सुरेश आदिवासी निवासी ग्राम बेरसिया कोलारस ने बताया कि उसकी पत्नी रामप्यारी मजदूरी करने के लिए खेत में गेहूं काटने गई थी जहां गेहूं काटते समय उसके हाथ की उंगली कट गई। रामप्यारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे,जहां उसका इलाज शुरू किया गया।

बताया कि उसे बोतल चढाई गई थी जिस कारण उसका पेट फूल गया,जब हमने पेट फूलने की शिकायत की तो अस्पताल वालो ने हमे मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। मेडिकल कॉलेज में जब पहुंचे तो रामप्यारी को डॉक्टरों ने चेक करके एक पर्चे पर दवाई लिखकर कह दिया कि यह दवाई लिख दी है सात दिन खिलाओ सही हो जाऐगी।

इसके बाद देर हो जाने की बजह से पीडित ने रात बहीं बाहर गुजारी। लेकिन रात में अचानक रामप्यारी की तबीयत खराब होने लगी,बडी मुश्किल से रामप्यारी को मेडिकल में भर्ती किया ओर पांचवी मंजिल पर भर्ती कराया गया था।

डॉक्टरों ने दूसरे दिन कहा कि इसे ग्वालियर ले जाओ,फिर कहने लगे की यहा ही सही हो जाऐगी। रामप्यारी को ब्लड की कमी बताई हमने खून की व्यवस्था कर उसे खून की बोतल भी चढवाई,लेकिन आज रात रामप्यारी की मौत हो गई। सुरेश आदिवासी ने डॉक्टरों की लापरवाही और सही इलाज न मिलने से अपनी पत्नि की मौत होने का आरोप लगाया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *