पति को छोड़कर मायके भाग गई पत्नि: दूसरे युवक से रचाई शादी, पति की शराब के नशे ने ली जान

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही हैै। जहां एक युवक की शराब के नशे की बजह से मौत हो गई। बता दें कि नशे के कारण युवक की पत्नि उसे छोड़कर चल गई और किसी और से शादी कर ली थी। इस शराब के नशे ने अब युवक की जान ले ली है।

जानकारी के अनुसार शिवचरण कुशवाह निवासी खेड़ापति मंदिर के पास ने बताया कि मेरे बेटे राकेश कुशवाह उम्र 36 वर्ष शराब का आदी था। राकेश की शादी हो चुकी थी। शराब के नशे करने के कारण पति पत्नि में झगड़ा होता था। इसके चलते 4 साल पहले ही पत्नि राकेश को छोड़कर मायके चली गई।

इसके बाद उसने किसी और युव​क से शादी कर ली। राकेश शराब का और आदी होता गया। बीते रोज उसे घबराहट होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। देहात थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *