शराबी पति से परेशान पत्नि: गिरफ्तार कराकर भिजवाया जेल

पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के मलाहवनी गांव में शराबी पति से परेशान होकर महिला ने अपने पति को गिरफ्तार करवा दिया। पुलिस ने आरोपी पति को पत्नी की शिकायत के बाद जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार खुरई गांव के रहने वाले रामदयाल की शादी मलाहवनी गांव की रहने वाली कलावती से हुई थी। शादी के बाद से ही रामदयाल अपनी पत्नी कलावती की शराब पीकर मारपीट करता रहता था। रोज रोज की मारपीट से परेशान होकर कलावती अपने ससुराल को छोड़कर अपने मायके रहने लगी थी।

बिते रोज कलावती का पति शराब पीकर अपने ससुराल आ गया और कलावती से झगड़ा करने लगा। जब कलावती के भाई रामनिवास बचाने आया तो उससे भी झगड़ा करने लगा। जिससे नाराज होकर कलावती ने अपने पति की शिकायत पुलिस से कर दी। सूचना पर से पिछोर थाना पुलिस ने रामदयाल को उसकी ससुराल ग्राम मलाहवनी से गिरफ्तार कर लिया और पत्नी की शिकायत के बाद उसे जेल भेज दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *