15 साल की नाबालिग GF अपने LOVER के साथ फरार: BF के साथ उसी के घर पर रह रही थी

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 15 साल की नाबालिग अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। इसके बाद परिजनो ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग न लगने के बाद थाने पर शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद जानकारी मिली की बह अपने प्रेमी के साथ उसके घर पर ही रह रही है। पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर बाल आयोग में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चन्दनपुर की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग की मां ने बताया कि 3 मार्च को मेरी बेटी बगेला आदिवासी निवासी बडखारी गांव का रहने वाले युवक के साथ फरार हो गई। बताया कि बगेला चंदनपुरा में कुटीर का काम करने आया था। पड़ोस में रहने बाली प्रीति और सुनैना ने इन दोंनो को एक दूसरे के कांटेक्ट में लाने में मदद की। इसके बाद बीते 3 अप्रैल को मेरी बेटी को तीन लोग घर आकर उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए।
बताया कि बीते 3 अप्रैल को बेटी के भागने के बाद थाने पर इसकी शिकायत दर्ज करायी है। बीते 4 मार्च को पीडित नाबालिग की मां के पति की मौत हो गई। नाबालिग की मां ने बताया कि मेरे 3 बच्चे है। लड़की के भागने के बाद मेरे बेटे को अपनी बहन का पता चला कि वह उसी प्रेमी लड़के के साथ उसके घर रह रही है। आरोपी के गांव बारखाड़ी में उसके परिजन भी अपने बेटे की मदद कर रहे थै।
इसके बाद पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर बाल आयोग में पेश किया है। जहां लड़की के बयान भी लड़के के साथ रहने की बात कही है। फिलहाल लड़की की मां ने अपनी दुखबरी कहानी सुनाकर कहा है कि लड़के और उसके परिजनों ने साजिश रचकर मेंरी बेटी को फंसाया है। इसमें दोषी सभी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।