SHIVPURI में परचूने की दुकान से आंखों के सामने मोबाईल उड़ा ले गया युवक: SP से लगाई गुहार

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवक ने आवेदन देेकर शिकायत दर्ज करयी है। बताया कि एक युवक उसकी परचूने की दुकान से मोबाईल झपट कर ले गया। थाने पर शिकायत की तो सुवनाई न होने के बाद पीडित ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार निवासी टीला थाना करैरा के रहने वाले महेश राय पुत्र रामदास राय ने बताया कि 6 मार्च 2024 को शाम के करीब 6 बजे की बात है मेरी परचून की दुकान हैं और उसी दुकान के काउंटर पर मेरी बेटी बैठी हुई थी तभी एक युवक आता है। और मेरी बेटी के सामने मोबाइल उठाकर भाग जाता हैं।
जिसके बाद मैं दुकान पर आया तो मेरी बेटी ने बताया कि पापा एक अंकल आये और काउंटर पर रखे आपके मोबाइल को उठाकर ले गये। शिकायत लेकर मैं थाने पहुंचा तो वहां मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई हैं मेरे फोन में तेरी कुछ पर्सनल चीजें हैं। और मुझे डर हैं कि कहीं वह युवक उसका गलत यूज ना करें। इसलिए जल्द से जल्द मेरे फोन को ढूंढना अति आवश्यक हैं।