UP के तस्कर MP की सीमा से करते थे गांजे की तस्करी,15 किलों गांजे से साथ झांसी के तीन तस्कर गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए यूपी और एमपी में गांजे की तस्करी करने बाले तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों आरोपी झांसी के रहने बाले है जो एमपी से गांजा झांसी की और ले जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर गांजा जप्त किया है।

जानकारी के अनुसार दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव को मुखबिर से सूचना मिली कि छितीपुर की ओर से गांजा तस्करी की सूचना के बाद पिछोर-दिनारा रोड दबरा तिराहे पर छितिपुर तरफ से आने वाले वाहनों को रोककर चैक किया था। इसी दौरान एक बाइक UP93BR2894 पर सवार दो लोगों को रोककर तलाशी ली गई थी। दोनों के बैग में 9 किलो 850 ग्राम बरामद हुआ था। वहीं पूछताछ में दोनों ने अपना नाम कल्लू उर्फ उदय सिंह पाल पुत्र मुन्नालाल पाल उम्र 28 साल और रमाकांत पाल पुत्र प्रागीलाल पाल 26 साल बताया था, दोनों ही झांसी जिले रक्सा थाना क्षेत्र के बसाई गांव के रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि एक और गांजा तस्कर को प्रीती ग्लोबल यूनिवर्सिटी शिवपुरी-झांसी हाईवे रोड पर लगाई गई चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी करैरा की ओर से झांसी की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। चेंकिंग के आरोपी के बैग से 5 किलो 890 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी ने अपना नाम नाम शेर सिंह पुत्र मनीराम पाल उम्र 30 साल बताया है। उक्त पकड़ा गया आरोपी भी झांसी जिले रक्सा थाना क्षेत्र के बसाई गांव का ही रहने वाला है। पुलिस ने कुल 15 किलों 740 ग्राम गांजा और दो बाइकों को जप्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *