तलैया समझकर कुएं में उतर गई 5 भैंसे,3 की मौत,दो को रेस्क्यू कर निकाला

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम जाखनोद से आ रही है। जहां आज तलैया समझकर कुएं में उतरी एक किसानों की तीन भैंसों की कुएं में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि यह पांच भैसे कुएं को तलैया समझकर उसमें उतर गई परंतु यह कुआ कच्चा और गहरा था जिससे यह बाहर नहीं निकल पाई और इनकी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने दो भैसों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है ।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के ठर्री के रहने वाले किसान शिशुपाल यादव पुत्र उम्मेद सिंह यादव की पांच भैंस चारा चरते हुए ग्राम जाखनोद के रहने वाले एक किसान राधेश्याम यादव के खेत में पहुंच गईं। इसी खेत में पानी से भरा हुआ एक कच्चा कुआं खुदा है। पांचों भैंस तलैया समझकर कुएं में उतर गईं। भैसों को कुएं में उतरता कुछ ग्रामीणों ने देख लिया था।
ग्रामीण भैंसो को बचाने के लिए कुएं पर पहुंचे तब तक 3 भैंस डूब चुकी थी। दो भैंसों को ग्रामीणों ने डूबने से पहले ही बचा लिया। तीन भैंसों की पानी मे डूबने से मौत हो चुकी थी। भैंस मालिक किसान शिशुपाल ने भैंसों की मौत का पंचनामा बनवा कर शिकायत पोहरी थाने में लिखित रूप से पहुंचकर कराई है।