तेज रफ्तार ट्रक ने 3 BIKE सवारों को कुचल डाला और भाग गया-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के ककरवाया गांव से आ रही है जहां फोरलेन हाईवे पर आज रविवार की शाम बाइक सवार तीन युवकों में एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें देहात थाना पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार लुकवासा कस्बे के रहने बाले फैजान पुत्र सलीम खान उम्र 20 साल, रिहान पुत्र शेरू खान उम्र 20 साल व इदरीश खान उम्र 22 साल तीनों बाइक पर सवार होकर रविवार की शाम लुकवासा से शिवपुरी आ रहे थे। इसी दौरान शाम पांच बजे तीनों जैसे ही नगर के प्रवेश द्वार से पूर्व ग्राम ककरवाया पर आए तो मोड पर एक अज्ञात ट्रक ने तीनों में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस वाहन का पता लगाने में जुट गई है!

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *