48 घंटे पहले अपह्त हुई 15 साल की अंजली का शव कुएं में मिला: हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मुकेश प्रजापति @खनियाधाना। इस वक्त की खबर खनियाधाना से मिल रही हैै। जहां एक 15 साल की किशोरी का शव आज कुएं में मिला है। बता दें कि खनियाधाना थाने पर मुहारीकलां की एक 15 साल की किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज है। इसके बाद आज उसका शव कुएं में मिलने के बाद सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार अंजली पाल पुत्री विजयराम पाल उम्र 15 साल निवासी मुहारीकलां के घर से अपह्त हो जाने की शिकायत परिजनों ने बीते 5 अप्रैल को खनियाधाना थाने पहुंचकर दर्ज करायी थी। जिसके बाद आज 48 घंटे बाद पुलिस को नाबालिग किशोरी का शव मुहारीेकला गांव में ही एक कुएं में मिला है।
खनियाधाना थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग लडकी के अपह्त की रिपोर्ट थाने में दर्ज है। अब शव कुंए में मिला है। पुलिस जांच के बाद ही इस मामले में कुछ बता पाएगी। यह हत्या है या आत्महत्या यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर लिया है।