शिवपुरी में खाई में मिला 65 साल के बुजु्र्ग का शव:शिनाख्त में जुटी पुलिस-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत देहरदा ईसागढ़ मार्ग के किनारे ओडेरा गांव के पास खाई में रविवार को एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों द्वारा खाई में शव पड़ा होने की सूचना इंदार थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी इंदार दिनेश सिंह नरवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ओडेरा गांव के पास खाई में रविवार को एक अज्ञात बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की करीब 65 साल के एक बुजुर्ग का शव मिला है जिसने सफेद कुर्ता व सफेद कच्छा पजामा टाइप का पहन रखा है पहनावे से व दाढ़ी व बाल से सरदार लग रहा है।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना देकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं बुजुर्ग की मौत कैसे हुई इसके लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बुजुर्ग की मौत कैसे हुई।
