गांजे की बगिया में पुलिस की छापामार कार्यवाही: 170 गांजे के पेड़ जप्त कर आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने गांजे के पौधे जप्त किए है। पुलिस ने आरोपी के घर के बगल में बनी एक बगिया से 170 गांजे के पौधे जप्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्त के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया हैै।

जानकारी के अनुसार पिछोर थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये 5 अप्रैल को थाना पिछोर पर मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम फुटेरा मे करन सिह जाटव के घर के बगल कि बगिया से अवैध मादक पदार्थ गाँजे के पौधे लगा रखे हैं।

उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिस दी। पुलिस द्वारा ग्राम फुटेरा मे करन सिह जाटव उम्र 50 साल निवासी फुटेरा के घर के बगल कि बगिया से अवैध मादक पदार्थ गाँजे के पौधे 170 पौधे बजन करीब 2 किलो 560 ग्राम कीमती करीबन 50 हजार जप्त कर आरोपी करन सिंह जाटव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, सउनि कमल सिंह बंजारा, दीपचंद, देशराज गुर्जर, अरूण मेवाफरोश, राजपाल मांझी की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *