SHIVPURI के सुरेश की तेलंगाना कैमिकल फैक्ट्री विस्फोट में मौत: परिजनों ने सिंधिया से मांगी मदद,परिवार तक पहुंचा पार्थिव देह

शिवपुरी। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में बुधवार को एक दवा कंपनी के रासायनिक रिएक्टर में विस्फोट के चलते चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 16 अन्य लोग घायल हो गए थे। इसी फैक्ट्री में शिवपुरी जिले की करैरा व पिछोर तहसील के 7 लोग काम करते थे। उनमें से सुरेश पाल की इस हादसे में मौत हो गई थी।
सुरेश के परिजनों ने पाल बघेल समाज के पदाधिकारी गोपाल पाल दद्दा और नेपाल सिंह बघेल के माध्यम से मृतक की पार्थिव देह को जल्द शिवपुरी लाए जाने के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया से निवेदन किया था।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशासन को फोन कर जल्द से जल्द पार्थिव देह को परिवार के पास पहुंचाए जाने की बात कही। केंद्रीय मंत्री के फोन के बाद 48 घंटों के अंदर सुरेश का पार्थिव शरीर उनके ग्राम खिरिया पुनावली पहुंचा और परिवारजनों ने अंतिम संस्कार किया।
मौके पर करेरा तहसीलदार ने आर्थिक मदद की एवम नरवर जनपद अध्यक्ष सिंधिया समर्थक गौरव पाल ने भी आर्थिक सहायता देकर परिजनों केंद्रीय मंत्री सिंधिया की ओर से भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया