BAIRD पुलिस ने अवैध कच्ची शराब साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार: 2 हजार लीटर लहान को किया नष्ट

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब लहान के जब्ती की कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत ने बताया कि आज शुक्रवार को टोरियापुरा गांव से अवैध शराब की सप्लाई और बेचे जाने की सूचना मिली थी। गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए गांव के रहने वाले लखन बेड़िया के पास से 125 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जब्त थी।
वहीं आरोपी ने करीब 2 हजार लीटर गुड़ लहान को ड्रमों में भरकर जमीन में गाड़कर रखा था। उक्त लाहान को मौके पर नष्ट किया गया। पुलिस ने आरोपी लखन बेड़िया के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Advertisement