घर से पैसा कमाने घर छोड़कर भाग गया था 17 साल का नाबालिग, इंदौर में मिला-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने घर से गायब एक 17 साल के बालक को दस्त्याव कर लिया है। उक्त युवक अपने घर से बिना बताए गायब हो गया था।
जानकारी के अनुसार बीते रोज शहर के मनियर में ज्ञान प्रभात स्कूल के पास निवासरत एक 17 साल का बालक अपने घर से बिना बताए कही चला गया था। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां किशोर के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मासूम इंदौर में रह रहा है। जिसके चलते पुलिस इंदौर के टावर चौराहे पहुंची और मासूम को दस्तयाब कर लिया। मासूम ने बताया है कि उक्त किशोर घर से पैसा कमाने के उद्देश्य से घर से भाग गया गया था।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक रोहित दुबे, दीपक पलिया, अमृतलाल, रघुवीर,भूपेन्द्र यादव, सुमित सेंगर की विशेष भूमिका रही ।