CAR को रोकेट बनाया तो खैर नहीं: ट्रेफिक पुलिस ने 14 कारों पर की कार्यवाही, हो जाओ सावधान-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। फोरलेन हाइवे पर खूबत घाटी क्षेत्र हादसों की वजह से ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को 4 घंटे रुककर ओवर स्पीड कारों की चैकिंग की। ओवर स्पीड के चलते 14 कारों को पकड़कर 14 हजार रु. का जुर्माना वसूला है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर शिवपुरी फोरलेन हाइवे 80 किमी प्रति किलोमीटर की स्पीड के हिसाब से डिजाइन किया गया है। खूबत घाटी क्षेत्र में अक्सर गंभीर हादसे होने से लोगों की जान जा चुकी है। इसलिए यह क्षेत्र ब्लैक स्पॉट के रूप में चिंहित किया है। ट्रैफिक थाना प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 11 बजे बजे तक खूबत घाटी और सतनवाड़ा की तरफ ओवर स्पीड गाड़ियों की चेकिंग की गई।
दोनों ही जगह 45 किमी स्पीड निर्धारित है। लेकिन दोनों ही स्पॉट पर 14 कारें 80, 85, 101, 120 से लेकर 132 किमी की स्पीड पर दौड़ती मिलीं। संबंधितों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की 132kph71db गई है। जुर्माने के रूप में 14 हजार रुपए वसूल हैं। लोगों को आगाह कर रहे हैं बोर्ड पर अंकित स्पीड पर ही गाड़ी चलाएं और हमेशा सीट बेल्ट पहनकर चलें। बाइक सवारों को भी हेलमेट पहनकर चलने को कहा जा रहा है ताकि हादसे के वक्त मौतें रुक सकें।