तीन बहनों के बीच एकलौते भाई की थ्रेशर में कटने से मौत : पिता के साथ काम में हाथ बटा रहा था 13 साल का मासूम

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है जहां सिनावलकलां गांव से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां थ्रेसर से गेंहू की थ्रेसिंग कराते वक्त एक 13 साल के बालक की दर्दनाक मौत थ्रेसर में फसने से हो गई। बता दें कि मरने वाले बालक की 3 बहनें है और उन बहनों के बीच इकलौता भाई था। बता दें कि इस घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं लग सकी।

जानकारी के अनुसार ये दर्दनाक मामला सिनावकलां गांव से सामने आया है। जहां ब्रजेश लोधी अपने परिवार के साथ खेत में गेंहू की फसल की थ्रेसिंग करवा रहा था। इसी दौरान ब्रजेश लोधी का 13 साल का बेटा शेवेंद्र लोधी थ्रेसर पर खड़े होकर फसल के पूरों को थ्रेसिंग के लिए डालने का काम कर रहा था। इसी दौरान शेवेंद्र का हाथ थ्रेसर की फंखे की चपेट में आ गया इसके बाद पलभर में शेवेंद्र थ्रेसर में समा गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे में तीन बहिनों के बीच 13 साल के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की सूचना गमनीय परिवार ने पुलिस को भी नहीं दी। परिवार ने शेवेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार सहित गांव में मातम पसरा हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *