अंधे कुए में मिली प्रीतम की लाश: पत्नी व बच्चों के साथ अपनी ससुराल राजस्थान से शिवपुरी आया था

शिवपुरी । खबर जिले के कोलारस क्षेत्र के तेंदुआ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक युवक की लाश कुए में पड़ी हुई मिली है बताया गया है कि युवक राजस्थान का रहने बाली है जिसकी लाश शिवपुरी जिले के गोंघारी गांव में अंधे कुए में मिली है।

जानकारी के अनुसार युवक की पहचान प्रीतम उर्फ डब्लू जाटव उम्र 35 साल निवासी देवरी राजस्थान का होना बताया गया है बताया गया है कि युवक अपने ससुराल में अपने बच्चों एव़ पत्नि के साथ आया हुआ था। बीते रोज शाम को प्रीतम भोजन करने के बाद घूमने गांव में चला गया था जिसके बाद प्रीतम बापस घर नही लोटा। इसके बाद परिजनों ने सुबह उसे तलाश करना शुरू कर दिया था। लेकिन कोई सुराग न लगने के बाद प्रीतम का शव गांव के ही एक सूखे कुंए में मिला।

बहीं युवक की मौत अंधेरे में कुआ नहीं दिखने के चलते कुए में गिर जाने से होना बताया गया है सूचना के बाद मौके पर पहुंची तेंदुआ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *