पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक- 1, 2 एवं 3 का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित

शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान संपन्न कराने के लिए दल में लगने वाले पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक- 1, 2 एवं 3 का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण विधानसभा पोहरी में नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स एवं सहा.प्राध्यापक प्रो.एस.एस.खण्डेलवाल, पिछोर में सहा.प्राध्यापक गजेन्द्र सक्सेना, करैरा में सहा.प्राध्यापक दिग्विजय सिंह सिकरवार, कोलारस में वि.ख.शि.अधिकारी मनोज निगम, शिवपुरी में प्राचार्य सुनील कुमार चौरसिया द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें उनके अधिकार, कर्तव्यों, नियम-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1, क्रमांक-2 एवं क्रमांक-3 के लगभग 8433 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों का संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण विधानसभा स्तर पर आयोजित हुआ। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मतदान हेतु विधानसभावार पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल पर की गई है।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी भी शिवपुरी के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में निरीक्षण के लिए पहुंचे और मतदान दलों से पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण लेने के लिए कहा ताकि मतदान दिवस पर कोई गलती ना हो। मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी। किस प्रकार ईवीएम मशीनों को संचालित करना है एवं मतदान संपन्न कराना है यह बताया। प्रशिक्षण स्थल पर एक कक्ष में प्रशिक्षणार्थियों हेतु एक डमी मतदान केन्द्र भी स्थापित किया गया है। जिससे मतदानकर्मियों को उन्हें आवंटित बूथों को इस तरह के केंद्र बनाने हेतु प्रेरित किया जा सके।