16 अप्रैल को नामांकन भरेेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया: पूर्व संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ ने ली लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक

शिवपुरी। गुना शिवपुरी से लोकसभा प्रत्यासी केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 अप्रैल को अपना नामंकन फॉर्म भरेंगे। चुनाव की दृष्टि से मंगलवार को शिवपुरी में गुना लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व संगठन मंत्री बरुआ ने कहा कि शिवपुरी-गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 अप्रैल मंगलवार को शिवपुरी में अपना नामांकन फार्म भरेंगे, जिसको लेकर अधिक से अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शिवपुरी पहुंचकर नामांकन कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
पूर्व संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ ने 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर 6-6 घंटा रुककर समय दें और करणीय कार्य जिसमें हर बूथ पर झंडा, हमारा वक्ता तय हो, बूथ की बैठक हो, उसके बाद बूथ पर रहने वाले सभी लाभार्थी से संपर्क कर उनके घरों में झंडा लगे साथ ही हर लाभार्थी से संपर्क कर केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश सरकार की डबल इंजन सरकार की जन हितैषी योजनाओं को बताएं। हर बूथ पर 10 प्रतिशत मतदान बढ़ाकर बूथ विजय के संकल्प के साथ आपको बूथ जिताना है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव में गति देते हुए शिवपुरी में लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा संयोजक राधेश्याम पारीक, सह संयोजक सुरेंद्र शर्मा, लोकसभा विस्तारक लाखन सिंह दांगी उपस्थित रहे।