मकड़ी के बाद सिंधिया ने खुद को बताया हाथी, बोले- मेरा दिमाग हाथी का, ब्राह्मण समाज पूरे ब्रह्मांड का मार्ग प्रशस्त करता है

शिवपुरी। गुना लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे जैसे तारीक नजदीक आती जा रही है। भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव को लेकर अपनी कमर कसते हुए दिखाई दे रहे है। सिंधिया और उनके समर्थक इस चुनाव में पूरी ताकत से जुट गए है। आज सिंधिया ने शिवपुरी में का कई कार्यक्रमों को संबोधित किया।
गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कोलारस विधानसभा पहुंचकर कोलारस-खरई मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ मजबूत करने का मंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने पोलिंग बूथ पर तैनात रहने बाले कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान उन्होंने अपने आपको हाथी बताते हुए कहा कि में हाथी आपका साथी।
हाथी आपका साथी
बिदित हो कि कुछ दिन पहले पड़ोरा पर आयोजित रावत समाज के कार्यक्रम में सिंधिया ने खुद मकड़ी बताते हुए कहा था कि में मकड़ी हूँ और मैने सड़कों का जाल बनाया है। सिंधिया अपने इस बयान से सुर्ख़ियो में रहे थे और अब सिंधिया ने आज अपने आप को हाथी बता दिया। उन्होंने कहा कि मेरा हाथी का दिमाग है, में हाथी हूँ आपका साथी हूँ। में कभी भूलता नहीं हूँ। दरअसल सिंधिया विधानसभा में टॉप पाइव आई पांच पोलिंग बूथों पर तैनात कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने की बात कह रहे थे। उन्होंने कहा कि मैने विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा भाजपा को वोट मिलने वाली पांच पोलिंगों को सम्मानित करने की बात कही थी।
उन्हें रन्नौद में होने बाली अगली बैठक में सम्मानित करूंगा। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मेरा दिमाग हाथी का है में कभी भूलता नहीं हूं। इसी लिए में हाथी आपका साथी हूँ। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में जिन पांच पोलिंग पर भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे उन पोलिंग पर तैनात कार्यकर्ताओं का वह सम्मान करेंगे इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह सबसे पहले उन्हीं पोलिंग बूथों पर सांसद निधि से सौगातों का पिटारा खोलूंगा।
मोदी की गारंटी के बाद अब सिंधिया की गारंटी
केंद्रीय मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं को दस बिंदुओ के तहत चुनावी रणनीति समझाई। उन्होंने कहा कि अपने अपने बूथों को किला समझ कर सेनापतियों की तरह तैनात हो जाओ। इस बार हमें अपने प्रत्येक बूथ पर 370 अधिक मतों को हासिल करना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी के साथ आपको सिंधिया की भी गारंटी देता हूँ। में आपको बिश्वास दिलाता हूँ कि 4 जून के बाद आपकी रक्षा और सुरक्षा ही नहीं, में किसी को जमीन नहीं हड़पने दूंगा, न राशन की दुकान पर भ्रस्टाचार होने दूंगा और न ही किसी पर फर्जी केस लगने दूंगा। में न्याय को भगवान् मानकर आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा।
ब्राह्मण समाज ने सिंधिया का दिल खोलकर किया स्वागत, सिंधिया बोले ब्राह्मण समाज पूरे ब्रह्मांड का मार्ग प्रशस्त करता है
आज शिवपुरी के स्टार गोल्ड होटल में आयोजित ब्राह्मण समाज के होली मिलन समारोह में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का समस्त ब्राह्मण समाज के दिल खोलकर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी जी, गिरिराज दंडोतिया जी, महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे।