बैराड़ का करन रजक अपनी GF सोनम धाकड़ को भगाकर ग्वालियर ले गया, मंदिर में शादी कर फोटो वायरल कर दिए

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक युवती ने अपने BF के साथ घर से भाग जाने के बाद शादी कर ली है और शादी के फोटो सोशल मीडिया पर बायलर कर दिए है बीते 10 दिन पहले युवती के लापता हो जाने की रिपोर्ट बैराड़ थाने मे दर्ज है इस मामले मे परिजनों ने एसपी से भी शिकायत दर्ज करायी थी। भागने के बाद पूर्व शोसल मीडिया पर शादी के फोटो बायरल कर युवती ने कर दिए है। मामले मे लड़के के परिजनों ने अब एसपी से गुहार लगाई है कि बैराड़ पुलिस हमें लड़के को बापिस लाने को दबाब बना रही है। जबकि हम खुद नहीं जानते कि बह इस समय कहां है। शिकायत करते हुए लड़के के परिजनों एसपी से मदद की गुहार लगाई है

जानकारी के अनुसार बैराड़ कस्वे के पावर हाऊस के पास रहने बाले युवक करन रजक देवरी गांव की रहने बाली युवती सोनम धाकड़ के साथ प्रेम प्रसंग पढ़ाई के समय से चल रहा है। करन रजक पूर्व मे कालामढ़ सरपंच रही नारानी रजक का नाती है। बीते 10 दिन पूर्व होली की भाईदूज को करन रजक अपने घरवालों से शिवपुरी फॉर्म भरने की कहकर निकला था। इसके बाद करन अपनी GF सोनम को साथ लेकर घर से भाग गया। इसके बाद युवती के परिजनों को इसका पता चला कि लड़की घर पर नही है और करन रजक भी घर से गायब है तो परिजनों ने मामले की शिकायत बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी।

बताया कि जब बैराड़ पुलिस जब युवती को बरामद करने में असफल रही तो परिजनों ने एसपी से अपनी बेटी को बापस लाने की गुहार लगाई थी इस दौरान यह फोटो वीडियो शोशल मीडिया के माध्यम से बायरल हुए है जिसमे युवती सोनम धाकड़ ने अपने बॉयफ्रेंड करन रजक के साथ ग्वालियर में मंदिर से शादी कर ली है। वायरल वीडियो मे युवती का कहना है कि घरवाले इस संबंध से नाखुश थे। उनके प्यार के खिलाफ थे तो उन्होंने अब भाग कर शादी कर ली है लड़की ने बताया कि हम दोनो बालिग है हम एक दूसरे के साथ बहुत खुश है

इस मामले मे लड़के के परिजनो़ ने भी एसपी से मदद की गुहार लगाई थी। उनका कहना था कि बैराड़ पुलिस हमें प्रताड़ित कर लड़के और लड़की को बापस लाने का दबाब बना रही है जबकि हमे खुद पता नही है कि बह दोनो कहां है। फिलहाल इस प्रेमी जोड़ा की कोई खबर नहीं है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *