RAPE पीड़िता के साथ थाने में मारपीट: शिकायत करने गई थी, घांस काटते समय पीडिता से किया था RAPE

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही हैै। जहां एक महिला ने देहात थाना पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि वह उसके साथ हुए बलात्कार के मामले में शिकायत करने देहात थाने पहुंची थी। जहां उसकी सुनवाई न करतेे हुए उसके साथ मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार राजश्री गांव की रहने बाली विवाहिता महिला ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि बीते 22 मार्च को वह खेत पर घास काट रही थी तभी खेत मालिक का चाचा विजय राठौर आया और उसने खेत में विवाहिता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी विजय राठौर के खिलाफ बलात्कार और हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया था।

एसपी को आवेदन देते हुए बताया किे आरोपी विजय राठौर के परिजन पूरन राठौर और राजेश राठौर के साथ अन्य लोग इस प्रकरण में राजीनामा करने के लिए मेरे और मेरे परिवारजनों पर दबाव बना रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे है।

इस मामले की शिकायत करने जब पीड़ित ने देहात थाने मे करना चाही तो उसकी कोई सुनवाई नहीं की। महिला ने आरोप लगाया कि देहात थाना पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है। इसकी शिकायत पीड़ित ने मंगलवार को एसपी से की है और अपने व परिवार की सुरक्षा की मांग की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *