आदिवासियों को लोन का झांसा देकर अगूंठा लगवाकर PM सम्मान निधि के रूपए निकाल लिए

करैरा। जिले में सायवर क्राईम लगातार बढता जा रहा है। इस सायबर क्राईक को पकडने के लिए पुलिस को पापड बेलने पडते है तो पुलिस इसमें ज्यादा उर्जा खर्च नहीं करती और लगातार जिले में लोग इनका शिकार हो रहे है। ऐसा ही मामला आज करैा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र से आ रहा है। जहां दीपावली से पहले उपहार के तौर पर पीएम मोदी ने किसानों के खाते में डाली किसान सम्मान निधि को ही ठगों ने निशाना बनाते हुए थंब इप्रशन मशीन के ​जरिए निकाल लिए है। आरोपी ने आदिवासीयों को 50 हजार रूपए का लालच देकर इस बारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार अमोला थाने में पहुंचे लगभग एक दर्जन आदिवासीयों ने पुलिस को अपनी पीडा बताते हुए कहा है कि अज्ञात ठग उनकी अमोला क्रेशर कॉलोनी में आए और खुद को प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बताया। एक ने अपना नाम बृजेश निवासी नरवर बताया और गुमराह करते हुए कहा कि घर बनवाने के लिए हमारी कंपनी गरीब असहाय लोगों के लिए बिना ब्याज के 50 हजार लोन स्वीकृत करती है।

इस लोन के एबज में उन्हें हर माह बिना व्याज के पैसे भरने होंगे। इसपर लोग ठग की बातों में आ गए और ग्रामीणों ने खाते की पासबुक सहित आधार कार्ड यहां तक की फिंगरप्रिंट मशीन पर अंगूठा तक लगा दिया। अज्ञात शख्स द्वारा इतना सब कुछ करने के बाद वह दो चार दिन में खातों में पैसे आने की कहकर चला गया।

आदिवासी समुदाय के लोगों ने अमोला थाना पुलिस को अज्ञात ठग का हुलिया बताकर शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस अज्ञात शख्स की पहचान के लिए खोजबीन शुरू कर दी है। फोर लेन के हर होटलों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालें जा रहे है। अब पुलिस बैंक से पूरी डिटेल्स लेकर आरोपीयों की तलाश कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *