दीपावली पर दिए खदीदने प्रजापति के घर पहुंचे सांसद KP यादव, DIG ने दिए बनाने बाली बालिका को किया सम्मानित

शिवपुरी। इस बार दीपावली पर फिर से पुरानी रंगत लौट रही है। पहले जहां इस त्यौहार पर मिट्टे के दीयों की धार फीकी पड़ गई थी। वहीं इस बार मिट्टी के दीयों की धाक हर तरफ नजर आने लगी है। सरकार सहित प्रशासन मिट्टी के दीपक बनाने वालों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। गुना-शिवपुरी सांसद केपी यादव पिछोर क्षेत्र में मिट्टी के दीये खरीदने एक प्रजापति के निवास स्थान पर जा पहुंचे। वहीं आईटीबीपी के डीआईजी ने मिट्टी के दीपक बनाने वाली एक बालिका और उसके माता-पिता को सम्मानित किया।

सांसद केपी यादव अल्प प्रवास पर पिछोर पहुंचे थे। जहां उन्हें किसी भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि ग्राम छावनी में पजना प्रजापति के दीपक पूरे इलाके में मशहूर हैं। इसके बाद सांसद यादव पजना प्रजापति से मिलने उसके घर जा पहुंचे। जहां मिट्टी के दीपक तैयार हो रहे थे। उन्होंने निर्मित हो रहे मिट्टी के दीपक व अन्य सामग्री का अवलोकन किया।

इसके साथ ही सांसद ने पजना से अपने घर के लिए दीपक भी खरीदे। इस अवसर पर सांसद यादव ने कहा कि हमारे देश की इस पावन परम्परा को प्रोत्साहित करने का दायित्व हमारा है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के बोकल फोर लोकल के आव्हान पर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से सांसद यादव कल मायापुर मंडल में कृ़ष्णा समुह द्वारा संचालित सिलाई सेंटर व ग्राम पिपलखेड़ा मेें खेल उत्पादक आनंद समूह से मिलकर उनके कार्यो की प्रशंसा कर चुके हैं।

डीआईजी तब आश्चर्यचकित हुए जब छात्रा को उन्होंने दीपक बनाते देखा
सपोर्ट बैपन ट्रेनिंग स्कूल आईटीबीपी करैरा के डीआईजी एपीएस निम्बाडिया जब मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे, तभी कक्षा 6 में पढऩे वाली छात्रा सुहानी प्रजापति उन्हें उसके घर पर मिट्टी के दीपक बनाती हुई दिखी। डीआईजी बालिका के हुनर को देखकर हैरत में पड़ गए। इसके बाद डीआईजी ने बालिका को उसके माता-पिता सहित अपने ऑफिस में बुलाया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि अपने घरों पर दीपावली पर लाइट की झल्लर, लाइट के सामान का कम से कम उपयोग कर मिट्टी के दीपक ज्यादा से ज्यादा जलाएं। जिससे गरीब भी अपने दीए बेचकर दीपावली मना सकें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *