3 साल पहले की थी LOVE-MARRIGE: बैराड़ जाने की कहकर घर से लापता 23 साल की युवती, पति पहुंचा थाने

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बरोद रोड के रहने वाली महिला लापता हो गई है। तलाश करने के गाद भी युवती का पता न चलने पर महिला के पति ने बैराड़ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती की पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अखिलेश ओझा पुत्र नारायण ओझा उम्र 23 साल ने जानकारी देते हुए बताया की उसने 3 साल पहले रवीना बाधम से कोर्ट में शादी की थी। जब से ही वह उसके साथ रहती है। एवं वह अपने परिवार के साथ बन्हेंरा खुर्द में रहकर शिशुपाल यादव की बटाई करता है।

बीते 29 मार्च 2024 को उसकी पत्नी उससे बैराड जाने की बोलकर गई थी। जिसके बाद शाम तक वापिस नहीं आई। तो उसने अपने रिश्तेदारों सहित सभी जगह उसकी तलाश की, पर उसका कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद आज उसने इसकी शिकायत वैराड़ थाना पहुंचकर दर्ज कराते हुए पत्नी को ढूंढने की गुहार है। जहां पुलिस ने गुमइंसान का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *