नंगी तलवार लेकर घूम रहे मंटू को POLICE ने दबौचा, FIR दर्ज

शिवपुरी। खबर अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आमोलपठा चौकी प्रभारी ने बताया की मुखविर की सूचना पर ग्राम थरखेड़ा के सवापट्टी मोहल्ला में से एक व्यक्ति को 53 इंच लम्बी धारदार तलवार के साथ पकड़ा। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मंटू उर्फ कृष्णपाल पुत्र भानुप्रताप सिंह वैस उम्र 30 साल भरखेड़ा थाना अमोला का होना बताया।

इसके बाद आरोपी पर पुलिस ने धारा 25 (बी) आर्म्स एक्ट तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी अमोलपठा अभिमन्यु राजावत, कुमार शेरसिंह गौर, राहुल कुमार, भगवान सिंह, प्रदीप महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *