SHIVPURI के सुयश मिश्रा ने पिता के सपनों को MBBS बनकर किया साकार

शिवपुरी। शिवपुरी के रहने बाले सुयश मिश्रा का एमबीबीएस बनने का अपने पिता का सपना भोपाल से पढ़ाई कर पूरा किया है। मध्य प्रदेश पुलिस से सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर बृजभूषण मिश्रा का नाती 24 वर्ष की उम्र में सुयश मिश्रा शशांक एमबीबीएस बनकर अपने पिता स्वर्गीय डॉक्टर अशोक कुमार मिश्रा के सपनों को पूरा किया है। डॉक्टर अशोक मिश्रा का सपना था कि मेरा लड़का एमबीबीएस बनकर जरूरतमंदों गरीबों का निशुल्क बेहतर इलाज कर सके। परंतु कोविड के दौरान कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों का इलाज करते-करते वायरस का शिकार हो गए और हार्ट अटैक से अशोक मिश्रा की मृत्यु हो गई।
बता दें कि डॉ अशोक मिश्रा एमबीबीएस एमडी थे जिनका 2021 में मृत्यु हो गई थी। परंतु बेटे ने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। दिन-रात मेहनत करके पीपल्स कालेज आफ मेडिकल एंड रिसर्च सेन्टर विश्व विद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई पढ़ कर परीक्षा पास करके एमबीबीएस बनकर पिता के अधूरे सपनों को पूरा किया।
डॉक्टर सुयश मिश्रा शशांक एक भाई और एक बहन है बहन का नाम उन्नति मिश्रा साक्षी है 18 वर्ष की उम्र में मध्य प्रदेश के एक बड़े टीवी चैनल में न्यूज एंकर है पीसीएस जे की तैयारी कर रही है। सुयश मिश्रा की बहन उन्नति मिश्रा शिवपुरी में एक स्कूल की संचालिेका है। इसकी खबर जैसे ही गांव में लोगों को मिली बधाई देने बालो का तांता लग गया। घर पर मौजूद डॉ शशांक के बड़े पिता हाई कोर्ट मध्य प्रदेश के एडवोकेट सुरेश कुमार मिश्रा व बाबा बृजभूषण मिश्रा को लोगों ने माला पहना मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी।