किसान की टपरिया में आग भड़कने से क्विंटलों अनाज सहित हजारों का सामान जलकर राख, 3 लोगों पर केस दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां लगदा गांव में बीती रात एक झोपड़ी में आग भड़क गई। इस घटना में ग्रामीण को हजारों रूपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीण ने कुछ लोगों पर आग लगाने की शंका जाहिर करते हुए इसकी शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार लगदा गांव का रहने बाले ने बताया गंगाराम परिहार पुत्र तेजा परिहार उम्र 62 साल ने बताया कि बीती रात 10 बजे वह अपनी झोपड़ी में खाना बना रहा था। तभी सट्टा परिहार मुझसे पानी मांगने आया था। जब मैंने बाहर निकलकर देखा तो झोपड़ी के पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी। उस वक्त मौके पर सट्टा परिहार और कल्लू परिहार व तोफान परिहार भी खड़े थे।

इस दौरान ग्रामीण ने झोपड़ी में भड़की आग को बुझाने का प्रयास किया था। जिसमें वह आग की लपटों में झुलस गया था। कुछ देर बाद कुछ ग्रामीण आए जिनकी मदद से पानी डालकर आग पर जैसे-तैसे काबू पाया था।

बताया कि आग भड़कने से झोपड़ी में रखे दो क्विटल सरसों, दो क्विंटल चना, 40 प्लास्टिक के पाइप, ओढ़ने-बिछाने व पहनने के कपड़े जल गए। आग लगने से करीब 80 हजार का नुकसान हुआ है।

बता दें कि गंगाराम ने सट्टा परिहार, कल्लू परिहार और तोफान परिहार पर झोपडी में आग लगाने का संदेह जाहिर किया है। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *