खेत में खड़ी गेहूं की फसल में भड़की आग: समय रहते पाया काबू, आधा बीघा फसल जलकर राख

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से हैै जहां छोटी घुरवार गांव में गुरुवार की रात एक किसान के खेत में आग भड़क गई। गनीमत रही कि फसल में आग भड़कने की सूचना किसान परिवार को तत्काल लग गई। जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसान के खेत में खड़ी आधा बीघा की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार छोटी घुरवार के रहने वाले किसान राज कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार रात 9 बजे वह अपने घर धनिया की फसल भरने का काम कर रहा था। तभी उसे गेहूं के खेत में आग जलती दिखाई दी थी। तत्काल मौके पर पहुंचकर परिवार सहित आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। खेत में खड़ी गेंहू की फसल के ऊपर से गुजरी बिजली की लाइन में लगातार हो रहे शॉर्ट सर्किट की वजह से फसल में आग भड़क गई थी।
बता दें कि इस वजह से बिजली विभाग में फोन लगाकर बिजली सप्लाई बंद करानी पड़ी थी। इसके बाद घर में भरे रखे पानी के ड्रमों से आग पर काबू पा लिया गया था। राज कुमार ने बताया कि समय रहते आग पर क़ाबू पा लिया गया नहीं तो उसके 10 बीघा के खेत में कटी और खड़ी फसल जल सकती थी जिससे उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता था।