पुल के नीचे मिला नवजात बच्ची का शव, कलयुगी मां फैंक गई

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी से आ रही है। जहां आज एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुरी ग्वालियर हाईवे खूबत घाटी के पास बन रहे नए पुल के नीचे एक नवजात बच्ची का शव मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना सतनवाड़ा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सतनवाड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर नवजात बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि आखिरकार नवजात बच्ची का शव किसने पुल के नीचे फेंका था।
माना जा रहा है कि उक्त मासूम को कोई कलयुगी मां अपने पाप को छुपाने के उद्देश्य से फैंक गई है। वही कुछ लोग यह अनुमान लगा रहे है कि कोई मां जिसके यहां पहले से बेटियां होगी और अब फिर से उसके यहां बेटी ने जन्म लिया होगा तो वह इस मासूम को फैंक गई होगी। फिलहाल पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है।