जिला चिकित्सालय में युवक की संदिग्ध परिस्थति में मौत,भाई बोला इलाज नहीं मिला इसलिए मौत हो गई

शिवपुरी। हमेशा से अपनी कार गुजारी के लिए सुर्खिया बटौरते रहे जिला चिकित्सालय में एक बार फिर बडा मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवक की मौत के बाद एक परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। परिजनों का आरोप है कि वह लगभग आधा घंटे तक मरीज को अस्पताल में रखे रहे। परंतु डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू भी नहीं किया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
जिला चिकित्सालय में हंगामा करते हुए इंदर आदिवासी पुत्र नवला आदिवासी निवासी देहरदा गणेश ने बताया है कि उसके भाई लक्ष्मण आदिवासी को सीने में दर्द होने के चलते वह जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां पर्चा बनबाकर उसके भाई को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
भाई का आरोप है कि जब वह मरीज को लेकर आए तब वह सही था। परंतु यहां वह तडफ रहा था। परंतु जब नर्स और अन्य स्टाफ से इलाज शुरू करने की कहा तो वह थोडी देर में इलाज शुरू करने की कहकर उसे टालती रही। लगभग आधे घंटे में भी उसका इलाज शुरू नहीं हो सका और इलाज के आभाव में उससके भाई लक्ष्मण की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया है कि इस मामले की शिकायत वह सिटी कोतवाली में भी करके आए है। परंतु अभी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब वह इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन सहित वरिष्ठ अधिकारीयों से करेंगे।